दोस्तों इस पोस्ट में आपके लिए जीवन बदलने वाले मोटिवेशनल शायरी लाये हैं (Motivational Shayari Status in Hindi with Image) जो आपको अवश्य प्रेरणा देंगे।
कामयाबी के रास्ते में पीछे मूढ़ के ना देख,
कोई भी साथ नहीं मिलेगा ।
बढ़ता चल तू अकेला ही अपने मंजिल की ओर,
कामयाबी के बाद तुझे सारा जहां खड़ा मिलेगा ।
जब पहाड़ चढ़ने के ठान ली है,
तो उचाईयों से क्या डरना।
जब अपना नसीब खुद लिख लिया है,
तो इस जालिम दुनिया से क्या डरना।
अगर उड़ ना पाओ तो दौड़ना सीखो,
दौड़ ना पाओ तो चलना सीखो,
चल ना पाओ तो रेंगना सीखो ,
बहाने हज़ारो होंगे रुकने के लिए,
लेकिन अपने मंजिल की ओर हमेशा बढ़ना सीखो।
अभी सपने टूट गए तो क्या हुआ,
कभी तो वो सच होंगे।
वक्त बुरे हैं अभी तो क्या हुआ,
कभी तो वो भी अच्छे होंगे।
मेहनत जो करे,
उसके कदमो में जहान हैं।
खुद में तू भरोसा रख,
सब कुछ आसान है।
गुमराह वो नहीं जिन्हे मंजिल अब तक मिली नहीं,
गुमराह तो वो हैं जो घर से अब तक निकले ही नहीं।