दोस्तों इस पोस्ट में हम ऐसे सास बहु के चुटकुले और जोक्स देखेंगे जो आपको हँसा हँसा के लोट पोट कर देगा। इनको आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप इन सास बहु चुटकुले के image को download बटन से अपने फ़ोन और कंप्यूटर में save सकते हैं।
सास - जब मैं प्रेगनेंट थी, तब जो जो खाती थी
आज वो मेरे बेटे की मनपसंद चीज है
बहू- माँ जी, जो भी कहो....पर आपको ऐसे टाईम में कम से कम दारु से तो परहेज रखना चाहिए था 🤣 😂 🍺
नौकरानी बहु से बोली- मोहल्ले की तीन औरतें आपकी सास को मार रही हैं, जलदी कुछ करिए !! 😰
बहू बाहर निकली और देखकर मुस्कराने लगी 😳
नौकरानी - आप यहाँ खड़ी मुस्करा क्यों रही हैं जाकर उनकी मदद करो ? 😐
मालकिन - मैं भी मिलकर मारुंगी तो बेचारी मर ही जाएंगी....तीन से ही पीटने दो 😂 🤣
बहू सास से बोली- माँ जी, बिमला की बात का कभी विश्वास मत करना एक नंबर की पाखंडी है वह औरत 🤬
सास - क्यूं, ऐसा क्या बोल रही थी ? 😯 😦
बहू- आप के लिए बोल रही थी कि तुझे सास के रुप में देवी मिली है... देवी...बताओ इतना झूठ बोलती है वो पाखंड औरत 😤 😠
(सास अपनी आलसी बहू से परेशान हो चुकी थी.. इसीलिए उसको सिखाने के लिए सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्लान बनाया)
सास - बेटा कल हम दोनों झाड़ू लगाने के लिए झगडा करेंगे.. जब बहु देखेगी उसे कुछ शर्म आएगी 😎😏
जब माँ और बेटे सुबह आपस में झगड़ा करने लगे तो शोर सुनकर बहु आई और बोली-
आप दोनों ल़ड़िए मत, एक दिन माँ जी आप झाड़ू लगा लेना और अगले दिन आप लगा देना 😅 😂 🤣
सास नई नवेली दुल्हन को समझाते हुए बोली-
देख बहु इस घर के नियम कानून अच्छे से समझ ले...
मुझे इस घर की प्रधानमंत्री समझ, ससुर को राष्ट्रपति..
पति को गृहमंत्री और अपनी ननद को योजना मंत्री...
अब बोल तू कौनसा विभाग लेगी ? ☺️ ☺️
बहू बोली- माँ जी मैं तो आजीवन विपक्ष में रहकर आपकी सरकार गिराने की कोशिश करुंगी 😈😈😂🤣😎
सास- तुम रसोई में क्या बना लेती हो ? 🍵
बहू- माँ जी रसोई में बीमार होने का बहाना बना लेती हूँ
सास- अरी...विलायती चुड़ैल रसोई में कुछ आता है या नहीं ??? 😳
बहू- माँ जी मुझे रसोई में आलस आता है...नींद आती है और चक्कर तो हद से ज्यादा आता है 😝 😂
बहु के 2-3 अफेयर पता चलने से पतिदेव पंखे से लटक गए 😳
इसी गम में ससुर ने जहर खा लिया 😳
लेकिन सास पे इस बात का कोई असर नहीं हुआ। 😯
क्यों ?? 🤔
क्योकि सास भी कभी बहु थी 🤣 🤣