पारंपरिक शादी की बारातों से हटकर, बेंगलुरु के एक दूल्हे ने अपनी शादी के लिए न तो कार और न ही घोड़ा गाड़ी चुनी, बल्कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चलकर अपने विवाह स्थल पर पहुंचे।
इंस्टाग्राम पेज ट्रा एक्सप्लोर वेडिंग्स (@traaexploreweddings) ने पिछले साल दिसंबर में इस वीडियो को पोस्ट किया था। दूल्हे को, जो पारंपरिक शेरवानी में सजे हुए थे, एक यूलू इलेक्ट्रिक बाइक पर खड़े हुए बेंगलुरु की सड़कों पर बारातियों के साथ चलते देखा जा सकता है, जो अपनी-अपनी बाइक्स पर सवार थे।
महिलाएं भी, जो पारंपरिक कपड़ों में सजी हुई थीं, इलेक्ट्रिक बाइक्स पर सवार होकर चलती दिखाई दीं। बारात ने ढोल की थाप पर अपनी बाइक्स पर बैठकर नाच भी किया। इस वीडियो को “बारात ऑन यूलू बाइक, बैंगलोर” कैप्शन के साथ साझा किया गया था।
हालांकि ये वीडियो दिसंबर महीने का है लेकिन अभी ये इंस्टाग्राम पर वायरल बना हुआ है और इसपर 1.5 लाख से भी ज्यादा likes आ चुके हैं। ज्यादातर लोगो ने बरात के इस अनोखे अंदाज़ को काफी पसंद किया और कुछ लोगो ने इसके मजाकिया रूप से देखते हुए कमैंट्स में memes भी डाले।
हाल फिलहाल में ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर आये हैं जहां थोड़ा हट कर बरात दिखाई दे रही है।
कुछ दिन पहले एक और ऐसी वीडियो सामने आयी थी जहां बाराती कानो में हैडफ़ोन लगा कर म्यूजिक पर नाच रहे हैं। इसको भी काफी सराहना मिली थी क्योकि बरात के शोर से कई बार रास्ते में लोगो को मुश्किल होती है।
जून 2022 में भी मध्य प्रदेश के एक दूल्हे ने अपनी शादी की बारात के लिए घोड़े या कार के बजाय एक बुलडोजर का चुनाव किया। दूल्हे, अंकुश जायसवाल, के साथ बुलडोजर पर उनकी दो महिला परिवार की सदस्य भी थीं। बैतूल जिले के भैंसदेही तहसील के झल्लार गांव में शादी की बारात में यह दृश्य देखा गया। जायसवाल, जो पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, ने बताया कि वे अपने काम के हिस्से के रूप में बुलडोजर सहित निर्माण से संबंधित मशीनों के साथ हर दिन काम करते हैं।
तो दोस्तों क्या ख्याल है आपका इस तरह की अनूठी बारातों पर हमें जरूर बताइये।
Author
-
मेरा नाम रोहन कुमार है, मैंने B.Com पास किया है और पिछले 5 सालों में 20 से ज्यादा clients के लिए हिंदी और इंग्लिश आर्टिकल्स लिख चुका हूँ। मुझे बॉलीवुड और मनोरंजन की दुनिया की ख़बरों के बारे में लिखना अच्छा लगता है।
View all posts