दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Good Night Love Shayari In Hindi। Good Night Shayari भेजने से आपके दोस्तों के चेहरे पर एक मुस्कान आ सकती है। लेकिन हर रात अपने दोस्तों को नए-नए गुड नाइट मैसेज भेजने के लिए आपके पास गुड नाइट शायरी का एक अच्छा कलेक्शन होना चाहिए। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Emotional Good Night Shayari का बहुत ही उम्दा Collection लेकर आए हैं। आपको इसमें एक से बढ़कर एक गुड नाईट शायरी के कोट्स मिलेंगे। इसलिए हमारी इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें और image को download करें।
Emotional Good Night Love Shayari In Hindi

बिना मैसेज किए मेरा दिल बोर हो रहा है,
इस दिल में कुछ हल्का सा शोर हो रहा है,
की कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा कोई खास,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही सो रहा है।
Good Night.. !!
इस दिल में कुछ हल्का सा शोर हो रहा है,
की कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा कोई खास,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही सो रहा है।
Good Night.. !!

इस दिल की किताब में सिर्फ उनका गुलाब था,
मेरी रात की नींद में सिर्फ उनका ख्वाब था,
करते हो कितना प्यार जब हमने ये पूछा उनसे,
हम मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये उनका जवाब था।
लव यू गुड नाइट..!
मेरी रात की नींद में सिर्फ उनका ख्वाब था,
करते हो कितना प्यार जब हमने ये पूछा उनसे,
हम मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये उनका जवाब था।
लव यू गुड नाइट..!

चाँद ढलने को आया है अब आप सो भी जाओ,
अपने किसी खास के खयालो में खो भी जाओ,
जरूर कर रहा होगा आपका कोई बेसब्री से इंतज़ार,
उनके ख्वाबो में उनसे मिलने तो जाओ।
Sweet Dreams
अपने किसी खास के खयालो में खो भी जाओ,
जरूर कर रहा होगा आपका कोई बेसब्री से इंतज़ार,
उनके ख्वाबो में उनसे मिलने तो जाओ।
Sweet Dreams

इस चाँद में अगर आपका चेहरा ना होता,
मेरा कम्बख्त दिल यों मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाइट कहने जरूर आते,
अगर आपका दिल हमसे यूँ दूर ना होता।
Good Night.. !!
मेरा कम्बख्त दिल यों मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाइट कहने जरूर आते,
अगर आपका दिल हमसे यूँ दूर ना होता।
Good Night.. !!

हमारे दिल की तमन्ना है तुमसे मीठी सी कोई बात हो,
चमकते रहे ये चांद सितारेऔर लंबी सी हसीन रात हो,
और फिर सारी रात हम दोनों करें यही इकरार,
तुम बनो मेरी सौगात और सिर्फ तुम ही मेरी जिंदगी हो।
लव यू गुड नाइट..!
चमकते रहे ये चांद सितारेऔर लंबी सी हसीन रात हो,
और फिर सारी रात हम दोनों करें यही इकरार,
तुम बनो मेरी सौगात और सिर्फ तुम ही मेरी जिंदगी हो।
लव यू गुड नाइट..!

अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं तो एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर, हमें एक बार दिल से लगा लेना।
Good Night Dear
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर, हमें एक बार दिल से लगा लेना।
Good Night Dear

न जाने कैसे उस शख्स को यह हुनर बखूब आता है,
जब भी रात होती है वो मेरे ख़्वाबों में उतर आता है,
उसके हर पल के एहसास से बच के जाऊं कहां,
क्योंकि वो तो मेरी सोच के हर मंजिल पर टककरा जाता है।
Good Night.. Sweet Dreams
जब भी रात होती है वो मेरे ख़्वाबों में उतर आता है,
उसके हर पल के एहसास से बच के जाऊं कहां,
क्योंकि वो तो मेरी सोच के हर मंजिल पर टककरा जाता है।
Good Night.. Sweet Dreams

मेरे ख़्वाबों में आप के ही नज़ारे रहेंगे,
मेरे पलकों पर हमेशा चांद सितारे ही रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही फैन बने रहेंगे।
Good Night…!
मेरे पलकों पर हमेशा चांद सितारे ही रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही फैन बने रहेंगे।
Good Night…!

तुम्हारी झुकती हुई पलकों को सलाम हमारा,
तुम्हारे मीठे ख़्वाबों को आदाब हमारा,
तुम्हारे दिल में बसा रहे प्यार का एहसास सदा,
तुम्हारे लिए इस रात का यही खास पैगाम है हमारा।
Good Night !!
तुम्हारे मीठे ख़्वाबों को आदाब हमारा,
तुम्हारे दिल में बसा रहे प्यार का एहसास सदा,
तुम्हारे लिए इस रात का यही खास पैगाम है हमारा।
Good Night !!

तुम चाँद की तरह यूं ही मुस्कुराते रहो,
इन सितारों की तरह यूही चमचमाते रहो,
गुमसुम रहने से रिश्ते में कम हो जाती है मिठास,
इसलिए कुछ हमारी सुनो और कुछ अपनी सुनाते रहो।
गुड नाइट डियर..!
इन सितारों की तरह यूही चमचमाते रहो,
गुमसुम रहने से रिश्ते में कम हो जाती है मिठास,
इसलिए कुछ हमारी सुनो और कुछ अपनी सुनाते रहो।
गुड नाइट डियर..!

मैं आज फिर सोचता रहूँगा रात भर करवटें पलट कर,
आखिर क्यों नहीं देखा उसने हमें दुबारा पलट कर।
गुड नाईट…!
आखिर क्यों नहीं देखा उसने हमें दुबारा पलट कर।
गुड नाईट…!

मैं ना तो दिल में आता हूं और ना ही दिमाग में आता हूं,
फिलहाल अभी तो मैं सोता हूं कल फिर ऑनलाइन आता हूं।
Good Night!
फिलहाल अभी तो मैं सोता हूं कल फिर ऑनलाइन आता हूं।
Good Night!

आपसे बहुत ख़ास दिल्लगी है,
हाल हमारा ऐसा है कि,
सुबह का पहला एहसास आपका,
और रात की आखरी सोच आपकी है ।
गुड नाईट…!
हाल हमारा ऐसा है कि,
सुबह का पहला एहसास आपका,
और रात की आखरी सोच आपकी है ।
गुड नाईट…!

ऐ काश मेरी दुआ कभी तो कबूल हो जाए,
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए।
Good Night Dear..!
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए।
Good Night Dear..!

तुम्हे याद किये बिना रह सके,
ये आदत नहीं हमारी,
जितना भी तुम रहो हमसे दूर ,
तुम्हें बिना गुड नाईट कहे सोने की आदत नहीं हमारी।
Good Night…!
ये आदत नहीं हमारी,
जितना भी तुम रहो हमसे दूर ,
तुम्हें बिना गुड नाईट कहे सोने की आदत नहीं हमारी।
Good Night…!

इस रात की तन्हाई में खोये रहते हैं हम,
इस खूबसूरत चाँद के नीचे अकेले बैठे रहते हैं हम,
आप भले हमारे कुछ भी नहीं लगते,
लेकिन आपको याद किए बिना सो नहीं पाते हम।
Good Night !!
इस खूबसूरत चाँद के नीचे अकेले बैठे रहते हैं हम,
आप भले हमारे कुछ भी नहीं लगते,
लेकिन आपको याद किए बिना सो नहीं पाते हम।
Good Night !!

मेरी इन आँखों ने कहा मुझसे,
बहुत शिखवा है मुझे तुझसे,
क्यो नहीं सोता मैं कभी,
बिना तुम्हारे बारे में सोचे।
Good Night Dear…!
बहुत शिखवा है मुझे तुझसे,
क्यो नहीं सोता मैं कभी,
बिना तुम्हारे बारे में सोचे।
Good Night Dear…!

आपके आँखों में जो गहराई है वो समुन्दर में कहाँ,
आपके खयालो में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।
Good Night
आपके खयालो में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।
Good Night

आपको मैं तुम्हें कभी खोने नहीं दूंगा,
तुम अगर जुदा होना भी चाहो तो होने नहीं दूंगा,
जब चांदनी रातों में आएगी तुम्हें मेरी याद,
तुम्हारी यादों में आकर सोने नहीं दूंगा
गुड नाइट डियर…!
तुम अगर जुदा होना भी चाहो तो होने नहीं दूंगा,
जब चांदनी रातों में आएगी तुम्हें मेरी याद,
तुम्हारी यादों में आकर सोने नहीं दूंगा
गुड नाइट डियर…!