Raj Kundra Viral Video : सुर्खियों में बने रहने वाले राज कुंद्रा ने ख़बरों और सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई है। हम बता दें की राज कुंद्रा 2021 में काफी चर्चा में रहे जब उनको एडल्ट प्लेटफार्म चलाने के जुर्म में 63 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। इस घटना ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के गहरे और अंधेरे पहलुओं को उजागर किया था।
जेल से बहार आने के बाद राज कुंद्रा ने मीडिया से दूरी बना ली और पब्लिक में मास्क पहन कर घूमना फिरना चालू कर दिया। इसके पीछे उनका मकसद मीडिया को अपना दर्द बयान करना था क्योकि मीडिया ने ही उनका ट्रायल किया था जब एडल्ट मूवी प्लेटफार्म का केस सामने आया था। उनके मास्क लगाने से काफी लोगो ने उनका मजाक बनाया और काफी लोगो ने उनका support भी किया।
राज कुंद्रा ने 2023 में UT69 नाम की एक मूवी भी बनाई जिसमें उन्होंने जेल में बिताये गए 2 महीनो को कॉमेडी के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाया।
2023 Raj Kundra Viral Video Leaked
इतने उथल पुथल के बाद उनका जीवन लाइन पर आ ही रहा था की 2023 में फिर से Raj Kundra Viral Video ने सोशल मीडिया पर फिर से हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है की इस वायरल वीडियो में में राज कुंद्रा जेल के बैरक में पीछे बैठे दिखाई पढ़ रहे हैं और ये 2021 की CCTV वीडियो है जब वो जेल में बंद थे। इस वीडियो के पीछे की सचाई क्या है और इसमें वाकई में वो हैं या ये एक fake वीडियो है इसकी पुष्टि करना मुश्किल है।
ये रहा Raj Kundra viral video download link जो की X सोशल मीडिया पर है।
Viral: Leaked CCTV footage of Raj Kundra in Jail!
.
.
.
. #rajkundra #shilpashetty #cctv #leaked #footage #jail #viral #video #shocking #like #follow #encounternews #Twitter pic.twitter.com/jrn4asfOnA— Encounter News (@Encounter_India) October 16, 2023
इस वीडियो पर खुद राज कुंद्रा ने अब तक खुलकर कोई टिपण्णी नहीं की है पर काफी लोगो का ये मानना है की ये वीडियो दरअसल उनकी UT69 मूवी का ही एक हिस्सा है जिसे leaked वायरल वीडियो बता कर सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प पर शेयर किया जा रहा है।
उम्मीद हैं दोस्तों आपको राज कुंद्रा के बारे में ये वायरल वीडियो की न्यूज़ पसंद आयी होगी। ऐसे और मजेदार वायरल ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहिये।
Author
-
मेरा नाम रवि है और मुझे लिखना काफी अच्छा लगता है। मुझे सोशल मीडिया की दुनिया की खबर रखने में काफी दिलचस्पी रहती है और मैं वह से चटपटी वायरल खबर आप लोगों के लिए लाता हूँ।
View all posts