बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान, अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ नए साल 2024 की छुट्टी मनाकर मुंबई वापस लौट आए हैं। उन्हें मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वे पपराज़ी से बचते हुए अपनी कार की ओर तेजी से बढ़े। शाहरुख ने बड़ा काला हुडी पहन रखा था और उनके बॉडीगार्ड्स ने उन्हें घेर रखा था। अबराम भी इसी तरह के हुडी में नजर आए, जबकि गौरी खान सफेद जैकेट में बेहद शानदार लग रही थीं।
शाहरुख़ खान का ये छोटा सा वीडियो फैंस के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है –
शाहरुख खान की हालिया फिल्म ‘डंकी’ ने वैश्विक स्तर पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इस कॉमेडी ड्रामा में इमिग्रेशन की जटिलताओं को दर्शाया गया है। ‘डंकी’ के सफल होने के बाद, शाहरुख खान ने 2023 में लगातार तीन हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘पठान’ और ‘जवान’ शामिल हैं। आगे चलकर वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक एक्शन थ्रिलर में काम करेंगे, जिसे सुजॉय घोष निर्देशित करेंगे।
Author
-
मेरा नाम रोहन कुमार है, मैंने B.Com पास किया है और पिछले 5 सालों में 20 से ज्यादा clients के लिए हिंदी और इंग्लिश आर्टिकल्स लिख चुका हूँ। मुझे बॉलीवुड और मनोरंजन की दुनिया की ख़बरों के बारे में लिखना अच्छा लगता है।
View all posts